Food

ताजा खबर

10 लाख रूपए कीमत की 2 क्विंटल 79 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्ट बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार



अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध समदडी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 2 क्विंटल 79 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर समदड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई में 2 क्विंटल 79 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्ट जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। 

शाइन टुडे@ समदड़ी : बाड़मेर पुलिस द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान समदड़ी पुलिस उ.नि. थाना प्रभारी पुलिस शारदा विश्नोई मय पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान 03 अप्रैल की मध्य रात्रि में करमावास गांव के पास सिवाना रोड़ पर (FORCE Cruiser Classic TRAX) ट्रैक्स गाड़ी में भरकर अवैध डोडा पोस्त ले जाते 02 क्विंटल 79 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जिसकी बाजार कीमत करीबन 10 लाख रूपये बताई जाई है को जब्त करने में पुलिस को सफलता मिली। समदड़ी पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त तस्करी करने के आरोपी केशाराम को गिरफ्तार किया साथ ही तस्करी के दौरान वाहन के आगे एस्कोर्ट करते एक मोटरसाईकिल भी जब्त की गई हैं।
कार्रवाई को लेकर शारदा विश्नोई उ.नि. थाना प्रभारी पुलिस थाना समदडी ने बताया की नाकाबन्दी के दौरान पाली रोड़ की तरफ से आ रहे (FORCE Cruiser Classic TRAX) वाहन एवं उक्त वाहन के आगे एस्कोर्ट करती एक मोटरसाईकिल को पुलिस द्वारा रूकने का ईशारा करने पर दोनो वाहन चालक पुलिस नाकाबंदी तोडकर वाहन तेज गति से सिवाना की तरफ भगाने लगे। जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा दोनो वाहनो का पिछा करने पर वाहन चालक करमावास गांव की सीमा में वाहनो को सड़क के किनारे छोडकर भागने लगे, जिनका पिछा करने पर TRAX वाहन चालक रात्री अंधेरे का फायदा उठा कर सघन झाडियों में भागने में सफल रहा तथा एस्कोर्ट में प्रयुक्त एक बजाज प्लसर मोटरसाईकिल चालक को गिरफ्तार कर पूछने पर अपना नाम केशाराम पुत्र चैनाराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी चवा नाडा, हुडडो की ढाणी पुलिस थाना बायतू होना बताया । TRAX वाहन को चैक किया गया तो उक्त वाहन के पिछे सीटो के स्थान पर कुल 16 काले रंग के कट्टों में कुल 02 क्विंटल 79 किलाग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया । जिस पर अवैध डोडा पोस्त व TRAX वाहन तथा एस्कोर्ट में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल नबंर को जब्त कर आरोपी केशाराम को गिरफ्तार किया।
पुलिस में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में अनुसंधान व गहन पूछताछ की जा रही है। वही फरार अन्य आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस की तमाम कार्रवाई में शैतानसिंह हेड कांस्टेबल समदड़ी की मुख्य भूमिका रही।