जैन संस्कार विधि से संपन्न हुआ नामकरण संस्कार - तेयुप राजराजेश्वरी नगर
श्रीमती कमला देवी-घेवरचन्द संचेती के प्रपौत्र श्रीमति अरुणा-आनंद संचेती के सुपुत्र-पुत्रवधू अंकिता-आशीष संचेती के नवजात पुत्र रत्न का नामकरण संस्कार तेरापंथ भवन राजराजेश्वरी नगर में 05 मार्च को सुबह 09:30 बजे उपरांत जैन संस्कार विधि से आयोजित हुआ।कार्यक्रम में जैन संस्कारक विक्रम दुगड़ एवं सहसंस्कारक अरविन्द बैद ने विधि विधान पूर्वक मांगलिक मंत्रोचार सहित जैन संस्कार विधि से नामकरण का कार्यक्रम मंगलपाठ के साथ संपन्न करवाया, साथ ही
इस अवसर पर धार्मिक गीतिकाओं का संगान भी समवेत स्वरों में किया गया। तेयुप राजराजेश्वरी नगर के जैन संस्कार विधि के संयोजक गौतम नाहटा उपस्थित रहे। जैन संस्कारक दुगड़ ने संचेती परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर पारिवारिक जनों की उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही थी। सभी ने तेयुप राजराजेश्वरी नगर द्वारा आयोजित हुए जैन संस्कार विधि के कार्यक्रम की सराहना की।