Food

ताजा खबर

वैष्णव समाज सिमिति का गठन,देवीदास कुंपावास बने अध्यक्ष

सिवाना में वैष्णव समाज द्वारा मीटिंग रखी गई जिसमें सर्व सहमति से श्री चतुर्थ सम्प्रदाय वैष्णव समाज बल्लारी मंडल सिवाना के नाम से सिमिति का गठन किया गया । जिसमें मौजूदा समाज बंधुओं में से सर्व सम्मति से 14 जनो की कार्यकारिणी गठित की गई । जिसमें निम्न पदों पर सदस्य मनोनीत किया गया।
अध्यक्ष : देवीदास कुंपावास
उपाध्यक्ष : जगदीशदास गुड़ानाल
सचिव : गोपालदास पचपदरा
सहसचिव : मदनदास भवरानी
कोशाध्यक्ष : भीमदास अर्थण्डी
सदस्य : नारायणदास सायला
सदस्य : चेतनदास मेली
सदस्य : पुरुषोत्तम दास सायला
सदस्य : बजरंगदास दंताला
सदस्य : नरपत दास आलासन
सदस्य : सुरेशदास कुंपावास
सदस्य : गणपतदास मेली
सदस्य : रतनदास बालवाड़ा
सदस्य : हरीदास असाड़ा

कार्यकारिणी सदस्य सुरेशदास कुंपावास ने बताया की सभी सदस्यों को कार्यकारिणी का कार्यभार सौंपा गया । सिमिति का मुख्य उद्देश्य समाज मे जागरूकता , भवन निर्माण , शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ना, कुरीतियो को खत्म करना , सामूहिक विवाह कराना, असहाय को सहारा देना, परम उद्देश्य रहेगा । जिसमे सभी वैष्णव बंधुओ द्वारा देवीदास कुंपावास को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी । इस ओर सिवाना में सिमिति का गठन हुआ तो प्रवासी वैष्णव बन्धुओ में भी खुशी की लहर जलक उठी और वैष्णव समाज बल्लारी मंडल कर्नाटका द्वारा सिवाना वैष्णव समिति को सिवाना में 2 प्लाट (4500) sq fit सुगना वाड़ी के सामने भवन निर्माण के लिए घोषणा कर दी । वैष्णव समाज के प्रवासी बन्धुओ का भी पुर जोर साथ मिला और कहा समाज के लिए सदैव तत्पर रहेंगे । और यहा मरुधर में भी सिमिति को लेकर चारो तरफ खुशी की लहर है ।