सिवाना में वैष्णव समाज द्वारा मीटिंग रखी गई जिसमें सर्व सहमति से श्री चतुर्थ सम्प्रदाय वैष्णव समाज बल्लारी मंडल सिवाना के नाम से सिमिति का गठन किया गया । जिसमें मौजूदा समाज बंधुओं में से सर्व सम्मति से 14 जनो की कार्यकारिणी गठित की गई । जिसमें निम्न पदों पर सदस्य मनोनीत किया गया।
अध्यक्ष : देवीदास कुंपावास
उपाध्यक्ष : जगदीशदास गुड़ानाल
सचिव : गोपालदास पचपदरा
सहसचिव : मदनदास भवरानी
कोशाध्यक्ष : भीमदास अर्थण्डी
सदस्य : नारायणदास सायला
सदस्य : चेतनदास मेली
सदस्य : पुरुषोत्तम दास सायला
सदस्य : बजरंगदास दंताला
सदस्य : नरपत दास आलासन
सदस्य : सुरेशदास कुंपावास
सदस्य : गणपतदास मेली
सदस्य : रतनदास बालवाड़ा
सदस्य : हरीदास असाड़ा
कार्यकारिणी सदस्य सुरेशदास कुंपावास ने बताया की सभी सदस्यों को कार्यकारिणी का कार्यभार सौंपा गया । सिमिति का मुख्य उद्देश्य समाज मे जागरूकता , भवन निर्माण , शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ना, कुरीतियो को खत्म करना , सामूहिक विवाह कराना, असहाय को सहारा देना, परम उद्देश्य रहेगा । जिसमे सभी वैष्णव बंधुओ द्वारा देवीदास कुंपावास को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी । इस ओर सिवाना में सिमिति का गठन हुआ तो प्रवासी वैष्णव बन्धुओ में भी खुशी की लहर जलक उठी और वैष्णव समाज बल्लारी मंडल कर्नाटका द्वारा सिवाना वैष्णव समिति को सिवाना में 2 प्लाट (4500) sq fit सुगना वाड़ी के सामने भवन निर्माण के लिए घोषणा कर दी । वैष्णव समाज के प्रवासी बन्धुओ का भी पुर जोर साथ मिला और कहा समाज के लिए सदैव तत्पर रहेंगे । और यहा मरुधर में भी सिमिति को लेकर चारो तरफ खुशी की लहर है ।