Food

ताजा खबर

कक्षा अष्टम बोर्ड की परीक्षाएं शुरू।छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह

राखी(बाड़मेर): राज्य सरकार के आदेशानुसार दिनांक 21 मार्च मंगलवार को कक्षा अष्टम बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई। बाड़मेर जिले के समदड़ी ब्लॉक के पीईईओ क्षेत्र राखी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक नारायणराम गर्ग के नेतृत्व में कक्षा अष्टम बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई। बोर्ड परीक्षा प्रभारी व्याख्याता लिखमाराम चौधरी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राखी, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय राखी, माया पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय राखी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालू, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलनऔर राजकीय प्राथमिक विद्यालय छियाली आदि विद्यालयों के कक्षा आठवी के 133 छात्र- छात्राओं द्वारा पीईईओ क्षेत्र राखी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर कक्षा अष्टम बोर्ड की प्रथम परीक्षा अंग्रेजी की दी गई। परीक्षा संपन्न होने के बाद अपने घरो की तरफ लौटते समय सभी छात्र- छात्राओं में भारी उत्साह देखने को नजर आया। परीक्षा व्यवस्था में उड़नदस्ता टीम व्याख्याता भंवर सिंह राव, के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया। उड़नदस्ता टीम में वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र बामणिया और अध्यापिका कमला चौधरी आदि ने भी निरीक्षण किया। परीक्षा सुपरवाइजर व्याख्याता मुकेश खलदानिया, परीक्षा व्यवस्था में वीक्षक के रूप में अध्यापक अनारसिंह, हुक्मीचंद, पीराराम मेघवाल, सुनील कुमार, रतनलाल, जालम सिंह, प्रियंका चौधरी और भेराराम प्रजापत आदि कर्मचारी  उपस्थित रहे।