Food

ताजा खबर

पीईईओ क्षेत्र राखी में नवसाक्षरों की मूल्यांकन परीक्षा आयोजित

     रिपोर्टर-भेराराम प्रजापत राखी

राखी(बाड़मेर):जिला सतत साक्षरता अधिकारी बाड़मेर के आदेशानुसार 19 मार्च रविवार को ग्राम पंचायत राखी के पीईईओ क्षेत्र के परीक्षा केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुबह 10:00 बजे से केंद्राधीक्षक महोदय नारायणराम गर्ग के सानिध्य में नवसाक्षरो की मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा केंद्राधीक्षक महोदय राखी ने बताया कि नवसाक्षरो की मूल्यांकन परीक्षा, परीक्षा प्रभारी विद्यालय सहायक भेराराम प्रजापत के नेतृत्व में आयोजित की गई। परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई। परीक्षा में शत प्रतिशत नवसाक्षरों ने अपनी उपस्थिति दी। 


परीक्षा प्रभारी भेराराम प्रजापत ने बताया कि नवसाक्षरों की मूल्यांकन परीक्षा में पचास नवसाक्षरों ने भाग लिया। जिसमें 70 प्रतिशत महिलाएं व 30 प्रतिशत पुरुषो ने भाग लिया। परीक्षा व्यवस्था में निरीक्षण निरीक्षक व्याख्याता भंवर सिंह राव, और वरिष्ठ अध्यापक गणेशाराम ने किया। परीक्षा व्यवस्था में सहायक प्रभारी विद्यालय सहायक बाबूलाल देवड़ा और स्वयंसेवी शिक्षक रवीना रामावत,पुरणराम मेघवाल, रूपाराम मेघवाल, चंपालाल मेघवाल तथा कविता वैष्णव आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।