बैंगलोर: राजस्थान परिषद द्वारा होली स्नेह मिलन का आयोजन नलपाड पवेलियन में किया गया। "होली की गोठ" कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, गणेश वंदना और नमस्कार महामंत्र स्मरण से किया गया। अध्यक्ष बालचंद चंडालिया ने स्वागत करते हुए कहा कि 3 साल के लंबे अंतराल के पश्चात होली स्नेह मिलन आयोजित हो रहा है क्योंकि कोरोना की विषम परिस्थितियों में इसका आयोजन नहीं हो पाया था।
मंत्री प्रदीप बैद ने इस कार्यकाल में किए गए कार्यों की एक झलक प्रस्तुत करते हुए समाज द्वारा प्रदत सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के संयोजक उम्मेद नाहटा एवं प्रकाश कुंडलिया ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में अहमदाबाद से विशेष चंग के कलाकार एवं जोधपुर से नृत्य कलाकार आए है । उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। मंचीय कार्यक्रम के पश्चात अहमदाबाद से पधारे चंग के कलाकारों ने राजस्थानी फागन के गीतों से ऐसा समा बांधा कि लोग झूमने पर मजबूर हो गए।
राजस्थान के पुरुष कलाकार ने स्त्री के स्वांग में जो नृत्य की प्रस्तुति दी उसे देखकर उपस्थित सदस्य दांतों तले अंगुली दबा रहे थे और सभी लोग अपने अपने परिवार के साथ नाच रहे थे। होली के इस रंगारंग कार्यक्रम में बेंगलुरु की चंग रसिया टीम ने भी अपनी प्रस्तुति से समा बांधा ।