श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सहायता सामग्री वितरित
बालोतरा। श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आजीवन प्राणिमात्र की सेवा एवं राष्ट्र सेवा को समर्पित अपने सिद्धांतों एवं आदर्शों के लिए पूर्ण प्रतिबद्ध जनसेवक पूर्व विधायक स्व. चम्पालाल बाठिया की 90 वी जन्म जयंती व सप्तम पुण्य तिथि पर आयोजित सेवा सप्ताह के तहत गुरुवार को पंचायत स्तर पर जरूरतमंद को ट्राईसाइकिल व व्हील चेयर, श्रवण यंत्र ,सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम एवं जनसम्पर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ग्राम पंचायत पारलु मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पारलु सरपंच मगनाराम चौधरी की उपस्थिति में वितरण की गई।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ट्रस्ट अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने उपस्थित लोगों को होली की शुभकामनाएं दी।उन्होंने ने कहा कि पिताजी ने जो सेवा के आयाम स्थापित किए उतना कार्य तो में नही कर सकता हूँ परन्तु इस क्षेत्र की जनता ने जो सहयोग मेरे पिताजी को दिया उसका में कई जन्मों तक नही उतार सकता हूँ।उन्होंने ने कहा कि प्रत्येक नागरिक सेवा के माध्यम से अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन कर सकता है।बांठिया ने कहा कि लाभार्थी परिवार जो सामग्री (ट्राई साइकिल व व्हील चेयर)ले जब उसका उपयोग नही हो तो पंचायत में जमा करावे ताकि सरपंच जिस किसी को जैसी जरूरत हो वो ओर किसी के काम आ सके।ट्रस्ट हमेशा क्षेत्र की जनता के साथ खड़ा है।जैसी जरूरत होगी ट्रस्ट पुरी करने का प्रयास अवश्य करेगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सरपंच मगनाराम चौधरी ने कहाकि जनसेवक पूर्व विधायक स्व श्री चंपालालजी बांठिया ने अपने जीवन में राजनीति से परे हटकर आमजन की सेवा को महत्वता दी। आज उन्ही के आदर्शों और सेवा भाव का लक्ष्य लेकर ट्रस्ट जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है वह अनुकरणीय मिसाल है। जनसेवक बांठिया के कार्यो को आगे बढ़ाने का कार्य ट्रस्ट कर रहा है।जीवन जीने का सहारा देने के लिए ट्रस्ट के निस्वार्थ भाव से किए जा रहे सामाजिक कार्य सराहनीय है।कार्यक्रम के दौरान 11 जरूरतमंदों को सहायता सामग्री प्रदान की गई।सरपंच मगनाराम चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान भाजपा नेता व पूर्व सरपंच सुमेरमल बाफना,समाजसेवी जवाराम पटेल,ग्राम विकास अधिकारी सुरेन्द्र सिंह चौधरी, पंचायत सहायक बजरग सहित अनेको ग्रामीण जन मौजूद थे।