Food

ताजा खबर

पचपदरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हवाला के 33 लाख रूपये जब्त


जिले की पचपदरा पुलिस ने रोडवेज बस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति से हवाला की 33 लाख रूपये की राशि जब्त करने में सफलता हासिल की गई।

पचपदरा/बाड़मेर: जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद IPS ने बताया कि होली के त्यौहार पर असामाजिक तत्वो व सदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने हेतु दिये गये निर्देशानुसार नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व मदनलाल मीणा वृताधिकारी वृत पचपदरा के सुपरविजन में राजेन्द्रसिंह चारण नि.पु. के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
पचपदरारा थानाधिकारी जेन्द्रसिंह को मुखबीर से ईतला मिली की मालाराम नाम का व्यक्ति सरकारी रोडवेज बस में भारी मात्रा में भारतीय करेन्सी एक बैंग में भरकर बाड़मेर से जोधपुर की तरफ लेकर जा रहा है। जिस पर बस स्टेण्ड के अन्दर पहुचें मगर बस कुछ समय पहले जोधपुर की तरफ रवाना होने पर पुलिस पार्टी द्वारा बस का पीछा कर पचपदरा से जोधपुर जाने वाली रोड़ पर स्थिति पेट्रोल पम्प से पहले बस को रुकवाकर संदिग्ध व्यक्ति एक बैंग काले रंग का लिये बैठा मिला। जिसको बस से निचे उतारकर नाम पता पूछा तो नाम मालाराम पुत्र रायमल राम उम्र 50 साल जाति देवासी पेशा मजदुरी निवासी आलपुरा पुलिस थाना गुड़ामालानी जिला बाड़मेर होना बताया। मालाराम के कब्जा में मिले बैग को चैक किया तो बैग में 500 रूपये के 6500 नोट, 200 रूपये के 100 नोट व 50 रूपये के 600 नोट इस प्रकार कुल 33 लाख रूपये रोकड़ पाये गये जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नही देने से रूपये सदिग्ध होने से धारा 102 सीआरपीसी के तहत जब्त किये जाकर आयकर विभाग को भी सूचित किया गया है। जब्त रूपये की लेन देन के सम्बन्ध में पूछताछ व जांच की जा रही है।
कार्यवाही में राजुराम कानि. 1250 व रामचन्द्र कानि. 1478 की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।