Food

ताजा खबर

जनजाति वर्ग की जातियों में शिक्षा के प्रति जागरुकता आई है: शाले मोहम्मद





मंत्री ने पोकरण में भील समाज के कार्यक्रम में शिरकत कर विधायक निधि से कराए विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

पोकरण / जैसलमेर. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद रविवार को विधानसभा क्षेत्र पोकरण के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने भील समाज न्याति नोहरा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की एवं विधायक निधि से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि जनजाति वर्ग की जातियों में शिक्षा के प्रति जागरुकता आई है। जिससे समाज आगे बढ़ रहा है। उन्होंने समाज को शिक्षित होकर आगे बढऩे की बात कही। मंत्री शाले मोहम्मद ने रविवार को कस्बे के भील समाज न्याति नोहरे में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को आगे आकर शिक्षा के प्रति जनजागरण का कार्य करना चाहिए। उन्होंने बालिका शिक्षा को भी बढ़ावा देने की बात कही। साथ ही भील समाज के लिए सरकार की ओर से संचालित योजनाओं व उनकी ओर से ४ वर्षों में दी गई सौगातों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भील समाज की ओर से छात्रावास का निर्माण करवाया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा अध्ययन के दौरान निवास के लिए उचित स्थान मिल रहा है। उन्होंने सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी और उनका लाभ अर्जित करने का आह्वान किया। इस मौके पर मंत्री शाले मोहम्मद ने भील समाज श्मशान घाट में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार की घोषणा की।

विकास कार्यों का किया लोकार्पण: मंत्री शाले मोहम्मद ने विधायक मद से निर्मित 2 छात्रावास भवनों का लोकार्पण किया। छात्रावासों के निर्माण से बच्चों को यहां सुविधा मिलेगी। साथ ही दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे यहां रुककर उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। उन्होंने समाज के लोगों को हरसंभव सहयोग एवं विकास कार्य करवाने का भरोसा दिलाया।

 

- मंत्री ने आमजन से रूबरू होकर सुने अभाव अभियोग : 

अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ मंत्री शाले मोहम्मद रविवार को भागू का गांव,बड़ली,पोकरण, पन्नासर, सोढासर, माड़वा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम में आमजन से रूबरू होकर अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।