सिवाना/ बालोतरा/ जयपुर: आगामी चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से पन्ना प्रमुख वर्चुअल समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ।
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने आज वर्चुअल मीटिंग में जोर देकर सभी संभाग व जिला अध्यक्षो को पन्ना प्रमुखों के गठन का कार्य शीघ्रा अति शीघ्र सभी शक्ति केंद्रों पर प्रवास करते हुए शक्ति केंद्र व बूथ समिति के साथ चर्चा कर पन्ना प्रमुखो के गठन का कार्य 28 फरवरी तक पूर्ण करने पर जोर दिया।
शनिवार को हुई वर्चुअल बैठक को लेकर बालोतरा जिलाध्यक्ष बाबूसिह राजपुरोहित को विधानसभा सिवाना के संयोजक गंगासिंह राठौड़ (काठाडी) ने बताया कि सिवाना विधानसभा के चारों मंडल अध्यक्ष व शक्ति केंद्र एवं बूथ समिति के साथ मिलकर सभी शक्ति केन्द्रो पर प्रवास करते हुए प्रत्येक बुथ समिति व शक्ति केंद्र पर पन्ना प्रमुखों का गठन शीघ्रा अति किया जाएगा।