खेतों में जानवरों से फसल को बचाव के लिए खेतों के चारों ओर झटका मशीन के विद्युत तार लगाने का प्रचलन लगातार बढ़ता जा रहा है जो सैकड़ों इंसानों की मौत का कारण भी बना है। इन्हीं तारों ने एक बालिका की जान ले ली।
सिवाना(बाड़मेर): बाड़मेर जिले के सिवाना क्षेत्र पादरू गांव में एक खेत पर मजदूरी खेती का काम करने वाले भील परिवार की एक बालिका की झटका मशीन के तारों की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
मामले को लेकर मृतका गुड़िया के चाचा पारसराम भील ने पुलिस में रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरे भाई की बेटी गुड़िया पुत्र चंदाराम भील जो खेत मालिक पारसराम सुथार पादरू के खेत पर मजदूरी के लिए खेती का काम करते थे।
वही मृतका के चाचा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 12 फरवरी को मुझे आपत्तिजनक जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए खेत से निकाल दिया था, वही आज बुधवार को करीब 9:30 बजे गुड़िया (भील) जो पारसराम सुथार के खेत में चली गई और वहां बैर के पेड़ से बैर खा रही थी, तभी खेत के मालिक ने जोर से आवाज दी और कहा कि खेत से निकालने के बाद भी वापस आ गई, वही आरोप है की उसी दौरान गुड़िया ने आवाज सुनकर हड़बड़ा गई और भागने लगी की इतने में खेत मालिक ने झटका मशीन के तारों में बिजली का करंट लगा दिया, जिससे गुड़िया करंट के तारों की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर सिवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है, वही ग्रामीणों ने बताया कि मृतका के परिवार में पांच बहिनें है और पिता की 5 वर्ष पूर्व ही मौत हो चुकी है। परिवार ने न्याय दिलाने की मांग की।
मामले को लेकर बालोतरा ASP नीरज शर्मा पहुंची मौके पर, मृतक बालिका का शव लिया कब्जे में, पोस्टमार्टम के लिए शव को लाया CHC सिवाना।