गरीबों की स्वास्थ्य सेवा ही मुख्य लक्ष्य
पिछले सात सालों से बिस्तर में पड़े एक गरीब असहाय मरीज की नाज़ुक हालत देखकर विश्नोई ने चिकित्सा विभाग की पुरी टीम को बुलाकर मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण व आवश्यक जांचे करवाई तथा भामाशाह के सहयोग से गरीब मरीज के परिवार जिसमें पत्नी मां सहित तीनों बच्चों के लिए कपड़े, राशन सामग्री, फल, अनाज आदि की व्यवस्था भी करवाई । डॉक्टर कड़वासरा ने बताया कि गरीब लोगों की स्वास्थ्य सेवा के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए तथा गरीब मरीजों के लिए निरंतर सेवा भाव से ऐसी मुहिम चलाकर उनको स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करनी चाहिए। इस अवसर पर भामाशाह शांति देवी अर्जियाना ने बताया कि खासकर असहाय व महादलित लोगों के बीच स्वास्थ्य सेवा करना पुण्य का काम हैं इस दौरान स्थानीय सरपंच नारायण सिंह देवंदी ने बताया कि गरीब, नि:सहाय लोगों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं इनके इस अच्छे कार्यों से सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है इस इस दौरान एएनएम सरस्वती, स्वास्थ्य कार्यकर्ता बाबूलाल लखारा, आशा सहयोगिनी लूंगा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गीता, ममता संस्थान कविता बेनीवाल, ग्रामीण महेंद्र सिंह, तगसिंह, गोविंद सिंह आदि उपस्थित रहे।