>१३० से अधिक सदस्यों की रही उपस्थिति
>रैंप वॉक, कपल गेम्स, लाइव म्यूजिक बैण्ड और फोटो बूथ रहे मुख्य आकर्षण
>डांस और कैंडल लाइट डिनर खूब भाया सदस्यों को
रिपोर्ट: भावना कटारिया
शाइन टुडे@बेंगलुरु न्यूज : जेसीआई बेंगलुरु कॉस्मो द्वारा किंग्स क्लब नागरभावी में वैलेंटाइन डे पर विशेष कार्यक्रम वैली आॅफ वेलेंटाइन का आयोजन किया गया । कॉस्मो अध्यक्ष दिनेश मरोठी ने सभी का स्वागत किया एवं सभी के सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अक्षय जैन ने सभी युगलों को म्यूजिकल कार्यक्रम एवं गेम्स की जानकारी दी ।
राष्ट्रीय प्रशिक्षक रतन कटारिया एवं गौरव जैन ने सभी युगल जोड़ों को विभिन्न प्रकार के गेम्स खिलवाए एवं विजेताओं को उपहार भेंट किए गए । कार्यक्रम के दौरान विशेष रेंप वॉक का भी आयोजन किया गया । बेस्ट परिधान कपल को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में लाइव म्यूजिक बैंड की विशेष प्रस्तुति रखी गई जिस पर सभी सदस्य थिरक रहे थे और अपने जीवन साथी के साथ विशेष शाम का आनंद ले रहे थे। कार्यक्रम समन्वयक सूरज जैन, उर्वशी पुगलिया , विशाल जैन कोषाध्यक्ष दीपक जैन आदि का विशेष श्रम लगा । आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष अक्षय जैन ने किया। इस कार्यक्रम में लगभग 130 सदस्यों की उपस्थिति रही।