रिपोर्ट: भावना कटारिया,बैंगलोर
शाइन टुडे@बैंगलोर न्यूज: जेसीआई बैंगलोर कॉस्मो द्वारा आदर्श स्कूल में नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कॉस्मो उपाध्यक्ष अनमोल जैन ने सभी का स्वागत किया और जेसीआई मिशन की जानकारी दी।
मुख्य वक्ता रक्षा जैन ने युवाओं का नशे की और बढ़ रहे झुकाव को राष्ट्रीय चिंता का विषय बताते हुए अपनी बात रखी । उन्होंने कार्यशाला के सम्भागियों को छोटे छोटे उदाहरण देते हुए बताया की इसकी शुरुआत शौक़ या मौज से होती है परंतु यह कब लत में बदल जाती है पता भी नहीं चलता । उन्होंने इससे होने वाली हानियों के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि इस से तन-मन-धन तीनों का नुक़सान होता है।
मुख्य प्रशिक्षक का परिचय मोनिका कुम्भठ ने दिया। कार्यक्रम में आदर्श कॉलेज से अशोक भंसाली , अरविंद डोसी और स्कूल प्राध्यापक प्रज्ञा यादव की भी विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के सफल संयोजन में उपाध्यक्ष (व्यक्तित्व विकास) अनमोल जैन, कार्यक्रम समन्वयक मोनिका कुम्मठ का विशेष योगदान रहा। 250 से अधिक विद्यार्थियों ने नशामुक्ति का संकल्प लिया। प्रशिक्षक और जेसीआई कॉस्मो का सम्मान और आभार ज्ञापन शाला प्राध्यापक प्रज्ञा यादव ने किया।