मंत्री ने उपनिवेशन, सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की।
जैसलमेर / पोकरण: अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद मंगलवार को जैसलमेर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिला परिषद सभागार में उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उपनिवेशन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पर उन्होंने जमकर फटकार लगाई एवं नाचना, मोहनगढ़ में शिविर आयोजित कर पेंडेंसी, विभागीय कार्यों को त्वरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की बेहतरी के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं लाकर उत्थान करना चाहती है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से क्रियान्वयन समय पर नहीं होता जिससे किसान वंचित हो रहे हैं। मंत्री ने कहा कि नए क्षेत्र आवंटन, खालो का निर्माण, मरम्मत सहित अन्य कार्य समय पर कराकर किसानों को राहत देना सुनिश्चित करें। बैठक में उपनिवेशन विभाग के आयुक्त प्रदीप के गावंडे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्री ने सुनी परिवेदनाएं, दिया समाधान का भरोसा :
कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने भागू का गांव, छत्रेल, सम, देवा जैसलमेर में जनसुनवाई कर आमजन से रूबरू हुए। उन्होंने आमजन की परिवेदनाओं को गंभीरतापूर्वक सुना एवं संबंधित अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। मंत्री की जनसुनवाई में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, उपनिवेशन, सार्वजनिक निर्माण विभाग से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई।