काठड़ी/सिवाना: संस्कृत विद्यालय के वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह कार्यक्रम में काठड़ी शिरकत कर बताया की आज का दिन मेरे लिए विशेष रहा मैने बाल्यकाल मे कक्षा प्रथम से 12वी उत्तीर्ण कि उन दोनो विधालयो के वार्षिकोत्सव मे शामिल होकर सहभागी बना। राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय काठाडी (बाड़मेर) के वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह कार्यक्रम मे भाग लेते हुए मां सरस्वती कि पुजा अर्चना करके बहुत खुशी हुई कि बाल्यकाल मे कक्षा प्रथम से आठवी तक कि पढाई इसी विधालय से उत्तीर्ण कर आगे कि पढ़ाई रामदान हुण्डिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोकलसर से हुई।
आज दोनो विद्यालयो के वार्षिकोत्सव मे उपस्थित रहा मोकलसर विद्यालय के प्रांगण मे उपस्थित अध्यापक साथीयो के साथ छायाचित्र व काठाडी विद्यालय के आयोजन मे हमेशा कि तरह शामिल होकर भाग लिया। काठाडी विद्यालय मे ठाकुर साहब प्रेमसिंह बालावत व संरपच प्रतिनिधि नाथू राम मेघवाल भी उपस्थित रहे।