नाचना व मोहनगढ़ में आयोजित हुए शिविर उपनिवेशन आयुक्त सहित अन्य अधिकारी रहे उपस्थित।
पोकरण / जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद बुधवार को जैसलमेर जिले के नहरी क्षेत्र के दौरे पर रहे।
मंत्री ने नाचना व मोहनगढ़ में आयोजित उपनिवेशन विभाग के शिविर में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का समय पर निस्तारण कर राहत देना सरकार का प्रथम उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आवंटन से जुड़े कार्यों की पत्रावलियों पर काम शुरू कर योग्य एवं जरूरतमंद किसानों को राहत दी जाएगी। जहां खालो की स्थिति ठीक नहीं है, वहां मरम्मत कार्य करवाया जाएगा। राज्य सरकार ने किसानों के ऋण माफ किए, बिजली बिल पर अनुदान दिया गया। अब बजट में दो हजार यूनिट तक़ की बिजली बिल माफ करने की घोषणा की है। इसके अलावा तारबंदी, कृषि यंत्र पर अनुदान दिए जा रहे हैं, वहीं कम दर पर कृषि उपकरण किराए पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं का समय पर निस्तारण कर राहत देना सुनिश्चित करें।