Food

ताजा खबर

जेएनयू एंट्रेस परीक्षा में आई अव्वल थार की बेटी अंकेश

 


सिवाना/कल्याणपुर/जोधपुर: बाड़मेर के छोटे से गांव घडसी का बाडा की निवासी अंकेश भाटी ने पढाई के लिए जिद, लगन और जुनून के बूते पर कई सालों पहले गांव की पहली उच्च शिक्षित लड़की बनकर मिसाल कायम की थी। ओर अब अंकेश ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हिन्दी विषय में पीजी एंट्रेस एक्जाम में अव्वल रहकर देश भर में डंका बजाया है। अंकेश ने हिंदी विषय की पीजी प्रवेश परीक्षा में 100 में से 98 अंक प्राप्त कर मारवाड का पचरम राजधानी दिल्ली में फहरा दिया। 

अंकेश बताती हैं की उसके गांव घडसी का बाडा में लडकियों के लिए आठवीं तक का ही स्कूल है। इसके आगे की पढ़ाई के लिए लडकियों को नहीं भेजा जाता। करीब तीस किमी दूर स्कूल जाने के लिए वाहन सुविधा नहीं होने से लडकियों को स्कूल छुड़वा दिया जाता है। आपको बता दे की अंकेश ने आठवीं के बाद भी आगे पढ़ने की जिद की। उसके दादाजी ने माता-पिता को बच्ची की जिद पर आगे पढ़ाने के लिए भेजने के लिए राजी किया। अंकेश बताती है कि दादाजी के कहने पर उसके पिता गणपतसिंह भाटी ने उसका दाखिला करीब तीस किमी दूर के स्कूल में करवाया। उसके पिता तृतीय श्रेणी अध्यापक हैं। अंकेश के शिक्षक जेएनवीयू के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.दिनेश गहलोत ने बताया कि अंकेश ने व्यास विवि के छात्रसेवा मंडल से जुड़कर कई प्रतियोगिताओं में डंका बजाया । कविता, निबंध, वाद विवाद सहित कई प्रतियोगिताओं में अव्वल रही। इसके अलावा पढ़ाई के क्षेत्र में भी टॉपर रहकर मान बढाया।