Food

ताजा खबर

निर्विवाद बाड़मेर संभाग व बालोतरा जिला बने: चौधरी


शाइन टुडे@ बाड़मेर न्यूज: । 
बाड़मेर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पंजाब प्रभारी व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने मंगलवार को बाड़मेर सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि बालोतरा को जिला बनाने की मांग कई वर्षों से है। हर जनप्रतिनिधि ने अपने दौर में इस मांग को उठाया। अब हमारा एकलौता लक्ष्य है बालोतरा जिला बने और बाड़मेर संभाग बने। इस मुद्दे पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बाड़मेर के भीतर रिफाइनरी को लाने के लिए लंबा सफर रहा है। लेकिन आज मूल मुद्दा बालोतरा को जिला बनाना है। रिफाइनरी को लेकर भी लीलाला से पचपदरा में लगाने को लेकर विवाद करवाया गया। उससे हुआ क्या, रिफाइनरी जो पहले मिलनी थी उसमें देरी से मिली है। इससे राष्ट्र को लागत में हानि हुई। अब समय विवादों का नहीं है। अब जनता की जायज मांग है और वह पूरी होनी चाहिए।
चौधरी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये क्षेत्र आना चाहिए और ये क्षेत्र नहीं आना चाहिए। इसे लेकर विवाद उत्पन्न कर रहे हैं. यह ठीक नहीं है। कलेक्ट्रेट और अन्य दफ्तर इस स्थान पर हो, इसे चर्चा करके विवाद नहीं करना चाहिए। हम जनता के प्रतिनिधि है, ना कि भू-माफिया के, अब बजट प्रस्तुत करते समय ये दोनों निर्णय होने चाहिए। उन्होंने कहा कि अब नहीं तो बालोतरा जिला कब बनेगा। चौधरी ने कहा कि बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर व बालोतरा को मिलाकर बाड़मेर संभाग बने यह हमारा इकलौता उद्देश्य है।