शाइन टुडे@सिवाना न्यूज: सिवाना उपखंड क्षेत्र के मेली गांव के समीप समदड़ी की तरफ से सिवाना की ओर आ रही स्विफ्ट कार असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर कर पलटी खा गई जिससे एक महिला की मौत हो गई एवं अन्य 5 लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार सिलोर गांव में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव तुरा जिला जालौर स्विफ्ट में सवार होकर 6 लोग आ रहे थे। वही मेली गांव से कुछ ही दूर सिवाना-समदड़ी स्टेट हाईवे 66 सड़क मार्ग पर अनियंत्रित होकर हाईवे से करीब 200 फिट सड़क किनारे से दूर गड्ढों में कार पलटी खा गई। कार में सवार सभी लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 108 ने पहुंच कर सभी घायलों को सिवाना अस्पताल लाया गया। अस्पताल में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया, उसी दौरान एक गंभीर घायल महिला डाई देवी पत्नी भवाराम निवासी तूरा जिला जालोर को मृत घोषित किया।
पुलिस से हेड कांस्टेबल जेहाराम से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में अन्य 5 लोग घायल हुए हैं जिसमें गोपाराम, कालूराम, पवनी देवी, सीता, सोरम है। तीन महिलाओं और दो युवकों का प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा रेफर किया गया है। मामले को लेकर सिवाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।