शाइन टुडे@बेंगलुरु न्यूज: जेसीआई बेंगलुरु कॉस्मो द्वारा होटल होवार्ड जॉनसन में मासिक पत्रिका वार्ता पत्र 4.1 का अनावरण किया गया। वार्तापत्र का अनावरण जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके कार्थिकेयन, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु सर्राफ, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राखी जैन द्वारा किया गया। जेसीआई बेंगलुरु कॉस्मो के अध्यक्ष दिनेश मरोठी ने सभी का स्वागत करते हुए इस वार्तापत्र के अनावरण के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके कार्तिकेयन ने वार्ता पत्र की सराहना करते हुए कहा कि यह बुलेटिन जन जन के लिए उपयोगी बने और उन्होंने कॉस्मो के निरंतर आगे बढ़ने की मंगल कामना की । इस अवसर पर जॉन 14 के अध्यक्ष यशस्विनी, कुणाल मानिकचंद, जेसीआई साउथ अध्यक्ष शिरीषा भीमा सहित राष्ट्रीय टीम के 60 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे | वार्ता पत्र के संपादक कैलाश जैन ने कहा कि इससे पूर्व वर्ष में दो बार प्रकाशित होता था और इस वर्ष से यह प्रतिमाह प्रकाशित होने जा रहा है ।
वार्तापत्र अनावरण में जेसीआई बेंगलुरु कॉस्मो से अध्यक्ष दिनेश मरोठी, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, सहसचिव कैलाश जैन, निवर्तमान अध्यक्ष श्रेया जैन निदेशक भारत रूनवाल आदि उपस्थित रहे । वार्तापत्र के संयोजन में समन्वयक उर्वशी पुगलिया का भी योगदान रहा। जेसीआई बैंगलोर कॉस्मो द्वारा राष्ट्रीय नेतृत्व का स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मान किया गया।