बालोतरा : जे.सी.आई. बालोतरा रॉयल के सचिव कल्पेश भंडारी ने बताया कि हाड़ कपाऊ ठंड में ठिठुरते लोगों को कम्बल ओढ़ाया गया। बीती रात्रि में बालोतरा में सड़क पर जिंदगी गुजर बसर करने वाले 50 लोगों को कम्बल बांटे। चिह्नित क्षेत्र में गरीब, असहाय, विकलांग क्षेत्र के वैसे लोग जो लाचार, बेबस व गरीब होने के कारण इस कड़ाके की ठंड में किसी तरह अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं। उनलोगों को चिन्हित कर कम्बल का वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे ठंड का प्रकोप ओर ज्यादा बढ़ने की संभावना है। इस अवसर पर अध्यक्ष निलेश सालेचा , डायरेक्टर मितेश लुंकड़ , अमित संचेती , विमल सालेचा आदि सदस्यों ने सोये हुए लोगो को अपने हाथों से कम्बल ओढ़ाए।