आसोतरा(बालोतरा): भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने सोमवार को क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बांठिया ने सोमवार को माजीवाला, आसोतरा गाँवो का दौरा कर लोगो से रूबरू हुए।बांठिया ने ब्रह्माधाम आसोतरा में भगवान ब्रह्माजी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश व क्षेत्र में खुशहाली की कामना की।उन्होंने ने बैकुंठ धाम में भी दर्शन किए।ब्रह्म धाम आसोतरा गादीपति सद्गुरूदेव तुलसाराम महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
इस दौरान उन्होंने ने आसोतरा ब्रह्म धाम आसोतरा में युगप्रधान आचार्य महाश्रमणजी के आगमन पर दर्शन वंदन किए।उसके बाद आसोतरा गाँव व माजीवाला में ग्रामीणजनों से रूबरू हुए।