SHINE TODAY
सिवाना: उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को आशा सहयोगिनी ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महिलाओं ने बताया कि आशा सहयोगिनी को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं, आशा सहयोगिनी एवं साथिनों को प्रति माह 15 हजार प्रतिमाह दिया जाए, कार्यकर्ता सहायिका को 58 वर्ष पूर्ण होने पर हटाया जाता है उनका कार्य 62 वर्ष, महिला पर्यवेक्षक के रिक्त पदों को भरने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत पद विभागीय स्तर पर भरे जाए,आशा सहयोगिनी को राजकीय कर्मचारियों को प्रतिवर्ष वेतन वृद्धि एवं चिकित्सा भत्ता लाभ,आशा सहयोगिनी को 2 वर्ष का अनुभव होने के कारण एएनएम को नर्स के पद पर नियुक्ति दी जाए, साथिनों को योगयता एवं अनुभव के आधार पर प्रचेता के पद पर नियुक्ति दी जाए,आशा सुपरवाइजर में चयन के लिए आशा सहयोगिनी को प्राथमिकता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी को योगयता के आधार एवं अनुभव के आधार पर प्राइमरी स्कूलों से जोड़ा जाए सहित मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर ममता राजपुरोहित, उगम पुरोहित, मंजू मेघवाल, बीबा कंवर, अज्ञारसी देवी, लूंगा देवी सहित आशा सहयोगिनी मौजूद थी।