रिपोर्ट @ईशवर चौधरी
चौहटन न्यूज़: जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने गुरुवार को चौहटन पंचायत समिति मुख्यालय पर जनसुनवाई आयोजित कर आमजन की विभिन्न प्रकार की जन समस्याओं को सुना और अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए तुरंत हल करने के निर्देश दिए। जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई ,जिला कलेक्टर लोक बंधु, उपखंड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी, सीओ ओमप्रकाश विश्नोई, सहित समस्त विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में आमजन की जन समस्या सुनी और समाधान करने के निर्देश दिए ।तथा सरकार की लोक कल्याणकारी योजना का सही क्रियानवित करने के निर्देश प्रदान किये।
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भरपूर फायदा मिले:-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का आम जनों को अधिक से अधिक फायदा दिलवाने के लिए अधिकारी तत्परता से काम करें तथा गरीब व्यक्ति को कार्य के लिए परेशान नहीं होना पड़े
हर विभाग की प्रगति रिपोर्ट ली :-मंत्री सुखराम बिश्नोई ने गुरुवार को चौहटन पंचायत समिति सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बारी-बारी से प्रत्येक विभाग की प्रगति रिपोर्ट ली तथा कमजोर प्रोग्रेस वाले अधिकारियों को लताड़ लगाई।