तिरूमाला : पार्लियामेंटरी कमेटी तिरूपति दर्शन यात्रा पर आज वेंकटेश्वर भगवान श्रीनिवास गोविंदा के गृह क्षेत्र तिरूमाला में बालोतरा- सिवाना विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी गंगासिंह काठाडी ने मुंडन करवा के तिरूपति बालाजी के दर्शन लाभ लिया।
समाज सेवी गंगासिंह काठाडी ने सिवाना विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण जनता की कुशल कामना की प्रार्थना की व दर्शन करके उन्होंने कहा कि मुझे इस स्थान पर आकर बहुत ही शांति का एहसास अनुभव होता है। पार्लियामेंटरी कमेटी के सभी संसद महोदय व समस्त भक्त भाविक व प्रवासी भाईयो से मुलाकात कर खुशी हुई।