सिवाना: कस्बे के मोकलसर रोड़ चुगनावाड़ी के पास गढ़ सिवाना में श्री शक्ति ऑयल इन्डस्ट्रीज का भव्य शुभारंभ श्रीश्री 1008 श्री तुलसारामजी महाराज, श्री नरसिंह दासजी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया। बता दे की दक्षिण गुजरात के वापी, दमण, दादरा नगर हवेली में खाद्य तेलो की विभिन्न किस्मों की शुद्धता व गुणवता में शक्ति इन्डस्ट्रीज के नाम से किर्तीमान स्थापित किया हैं।
सुरेश कुमार पी माली बताते है की गुणवता व शुद्वता मातृ भुमि के वासियों को प्रदान करना हमारा मुख्य उद्देश्य हैं। हमारे शक्ति और पूनमजी के नाम शुद्ध सरसों ऑयल के ब्रांड बाजार में उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर चेतन गिरी महाराज, सत्यनारायण गिरी महाराज , सुप्रसिद्ध गायक कलाकार प्रकाश माली, प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित, नगर पालिका चेयरमैन रामनिवास आचार्य, प्रकाश बालड़, भरत कानूंगा, सुरेश कुमार, सांखला, शंकर एच माली, आमसिंह मिठोड़ा, सोहनसिंह भायल, कानाराम माली, ओमजी माली वापी, अमृत माली, सिवाना विकास अधिकारी हनुमानाराम, सांवलराम, लालाराम, लतीफ खान पठान(ITC SO) अंबालाल, अब्बास खान, भीखाराम, बादरमल, भैराराम ओमप्रकाश, वालाराम, बाबूलाल एच., एवं समस्त वेरा वाग महिलावास, सुरेश कुमार पी माली, कन्हैया लाल पी गहलोत दीपक एस, उत्तम बी अजय, दिनेश एस कच्छवाह सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।