शाइन टुडे न्यूज नेटवर्क
सिवाना: अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बनने वाली हिन्दी फिल्म "एक रोटी का क़र्ज़" बहुत ही जल्दी से शुटीग शुरू हो रही है , फिल्म के निर्माता वरिष्ठ समाजसेवी व स्टील मार्केट के उद्योगपती व लक्ष्मी ग्रुप पूणे के मालिक तथा गोभक्त मांगीलालजी बिश्नोई (सियाक) ने बताया कि यह फिल्म पूर्णतया गोभक्ती देश भक्ति पर आधारित होगी , यह फिल्म जानेमाने फिल्म अभिनेता अजय सेन के निर्देशन में बनेगी , जिसके मुख्य कलाकार नाथ नगरी से ओमनाथ महाराज, व गुरुवर सौरभ राघवेन्द्र आचार्य महाराज स्वामी राजेन्द्र भारती छौगाला, भारती बहन जेपी भाटी निर्मला कटारिया व गोभक्त तुलसी जमना गौसेवा समिति जाखल के अध्यक्ष मांगीलालजी बिश्नोई (सियाक़) तथा गोभक्त ओम मूण्डेल आदि , तथा बाकी जल्दी से कास्टीग फाइनल करके शुटीग शुरू कर दी जायेगी , इस फिल्म के निर्देशक स्वामी अजय राज सैन ने बताया कि फिल्म की शुटीग जयपुर, उदयपुर, जाखल, साचोर , आदि जगहों पर होगी , फिल्म की स्टोरी लिखी है स्वयं अजय राज सैन ने तथा स्क्रीप्ट वह गाने लिखे हैं गणेश विक्रांत उदयपुर तथा फ़िल्म कि शूटिंग इसी माह के आखिरी सप्ताह मे शुरू कि जाएगी।