बालोतरा: जेसीआई बालोतरा रॉयल के लो गवर्निंग बोर्ड की घोषणा अध्यक्ष निलेश सालेचा ने की। निलेश सालेचा ने बताया कि जेसीआई रॉयल जोन पांच के एरिया व रीजन ब के अन्तर्गत आएगा। जिसके जोन अध्यक्ष जेसी नम्रता जोशी , जोन उपाध्यक्ष जेसी मयंक मित्तल के निर्देशन में कार्य करता है। छोटे छोटे कदम चलकर लम्बी दुरी तय की जा सकती है। इसी तरह छोटे- छोटे प्रयासो से दुरगामी प्रभाव लाये जा सकते है। यह एक साल का समय मे अवसर की तरह देखता हूं। तत्पश्चात गवर्निंग बोर्ड की घोषणा की गई जिसमें आई पी पी रमेश भंसाली , उपाध्यक्ष बिजनेस सुरेन्द्र गोगड़, उपाध्यक्ष मैनेजमेंट विमल सालेचा, उपाध्यक्ष ट्रेनिंग सुनील वैदमेहता , उपाध्यक्ष ग्रोथ एंड डेवलोपमेन्ट भरत पटवारी, उपाध्यक्ष प्रोग्राम एंड इवेंट जितेन्द्र जीरावला , उपाध्यक्ष इंटरनेशनल नितेश गोगड़ , सचिव कल्पेश भंडारी , संयुक्त सचिव प्रकाश रांका , कोषाध्यक्ष मनीष बेंगाणी, संयुक्त कोषाध्यक्ष तनसुख चौपड़ा, पीआरओ कल्पेश सालेचा, डायरेक्टर मितेश लुंकड़, विनय मोदी, व चैप्टर फर्स्ट लेडी कविता सालेचा को नियुक्त किया गया । सभी गवर्निंग बोर्ड सदस्यों में पूर्ण समर्पण व निष्ठा के साथ कार्य करते हुए जेसीआई रॉयल के उच्चाईया प्रदान करने की बात कही। चैप्टर का उद्देश्य व्यक्तित्व विकास, स्किल डेवलोपमेन्ट है।