चौहटन क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने प्रभारी मंत्री से मिलकर रखी मांग
रिपोर्ट @ईशवर चौधरी
चौहटन न्यूज़: चौहटन विधानसभा क्षेत्र के समूचे गांव में तीन-चार दिन पहले शीत लहर से किसानों के खेतों में खड़ी रबी की फसल अरंडी ,इसबगोल, रायडा ,जीरा, की फसलों में भारी नुकसान हुआ है इस नुकसान की विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को आर्थिक पैकेज दिलवाना की मांग को लेकर पंचायत समिति सदस्य ढाकाराराम भादू नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने गुरुवार को चौहटन पंचायत समिति के सभागार में प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई की जनसुनवाई में मांग रखी किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया चार-पांच दिन पहले शीतलहर के प्रकोप से उपखंड क्षेत्र के कापराऊ, नेतराड, लीलसर ,इसरोल, कोनरा, ईटादा, बावड़ी ,सरूपे का तला, बीजासर, गोहड का तला ,धनाऊ, आलम सर सहित समूचे विधानसभा क्षेत्र के गांवो में शीत लहर से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। किसानों ने प्रभारी मंत्री से विशेष गिरदावरी करवाकर आर्थिक पैकेज दिलवाने की मांग रखी ।
यह थे उपस्थित:- ब्लॉक अध्यक्ष तिलोक चौधरी, जिला परिषद सदस्य रूप सिंह राठौड़, वरिष्ठ कांग्रेसी जगदीश जी गोदारा, बावड़ी सरपंच प्रतिनिधि विक्रम सिंह, जगदीश ढाका, जोगाराम भादू ,पदमाराम भादू, किशनाराम सेवर , एडवोकेट मंगलाराम ढाका, सवाई राम मेघवाल ,दमाराम पूनियासहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।