बालोतरा: शहर में बुधवार को तेरापंथ युवक परिषद बालोतरा की प्रेरणा से परिजनों ने मरणोपरांत एक पुरुष का नेत्रदान किया।
तेयुप मंत्री नवनीत बाफना ने बताया कि प्रवीण कुमार पुत्र स्व. दाऊलाल सिंघल का बुधवार को निधन हुआ। इस अवसर पर तेयुप सदस्यों ने परिजनों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। इस सेवा के कार्य में जयराम सिंघल व हिरालाल गोयल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। परिवारजनों की स्वीकृति पर ए.एस.जी (ASG) आई बैंक टीम के टेक्नीशियन द्वारा कॉर्निया लिया गया। तेयुप बालोतरा के प्रयासों से अभी तक 10 जनों का सफलपूर्वक नेत्रदान हुआ। तेयुप बालोतरा द्वारा परिवारजन दाऊलाल , मंजूदेवी, विकाश कुमार, पिंकि नीलम सिंघल परिवार का आभार प्रकट किया गया ।इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल, मंत्री नवनीत बाफना, संगठन मंत्री प्रकशजी बाफना उपस्थित हुए ।