रिपोर्ट: विपिन भंसाली,
चौहटन: केयर्न वेदांता एवं शक्तिशाली महिला संगठन समिति की ओर से क्रियान्वित नंदकर परियोजना बाड़मेर के तहत 12 जनवरी को नंद घर जोगियों की ढाणी पर राष्ट्रीय युवा दिवस के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ केयर्न से आये राहुल ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली में पोस्टर्स बैनर तथा मोटिवेशनल मैसेज के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया साथ ही साथ आरएलपी ब्लॉक संगठन मंत्री करनाराम भाम्भु के द्वारा 20 गरीब और अनाथ बच्चों को स्वेटर भी बांटे गए मौके पर केयर्न वेदांता से राहुल, आयुषी , अपर्णा ,प्रकाश विश्नोई, शक्तिशाली महिला संगठन समिति से प्रोग्राम मैनेजर गोविंद गोयल फील्ड फैसिलिटेटर रुखमण सेंवर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,देवी सुथार ,कंचन शर्मा एवं जोगियों की ढाणी से समस्त और अभिभावक उपस्थित रहे ।