SHINE TODAY
बालोतरा:भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आने वाले बजट में बालोतरा को जिला बनाने की मांग की है। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बाठिया ने मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में बताया कि कई सालों पहले पचपदरा विधानसभा के कालूड़ी निवासी अभयसिंह राजपुरोहित ने बालोतरा को अगल से जिला बनाने की मांग तत्कालीन राज्य सरकार से की थी।उस समय पूर्व विधायक चम्पालाल बांठिया ने राजपुरोहित के साथ मिलकर एक समिति भी बनाई थी। सन 1985-86 में भी विधानसभा में तत्कालीन विधायक स्व चम्पालाल बांठिया ने पुरजोर तरीके से बालोतरा को जिला बनाने की मांग की थी।उस समय सरकार ने एक कमेटी बनाकर रिपोर्ट मांगी थी।रिपोर्ट आने में देरी हुई व राजस्थान में सरकार भी बदल गई।उन्होंने पत्र में कहा कि पिछले
कई वर्षों से बालोतरा को अलग जिला बनाने को लेकर मांग की जा रही है,आगामी प्रस्तुत होने वाले राज्य बजट में इस मांग को स्वीकृति प्रदान करके इसकी घोषणा करनी चाहिए।हर बजट से पूर्व बालोतरा के जिला बनने की उम्मीद होती है, लेकिन घोषणा नहीं होने से आमजन को निराशा हाथ लगती है। कई इलाकों की दूरी बाड़मेर मुख्यालय से अधिक होने पर उनको आने-जाने में परेशानी होती है।बाड़मेर जिला मुख्यालय से जिले के अंतिम छोर से 170 किलोमीटर से अधिक की भौगोलिक दूरी है जिसे स्थानीय आमजन को कामकाज की दृष्टि से आवागमन की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा भी जनसंख्या, क्षेत्रफल, दूरी, उद्योग एवं अन्य सुविधाओं सहित हर नजरिये से बालोतरा जिला बनने की दौड़ में सबसे प्रबल दावेदार है।उन्होंने कहा कि अलग जिला घोषित करने से बालोतरा का ओद्यौगिक विकास होगा। यहां रिफाइनरी का निर्माण होने से इंडस्ट्री हब बन रहा है। बालोतरा के जिला बनने पर यहां के पॉपलीन उद्योग सहित सभी उद्योगों के जरिए रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने ने पत्र में मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि आगामी राज्य बजट में बालोतरा को जिले की सौगात देवे।