सिवाना: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवंदी पर शक्ति दिवस मनाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी लीला विश्नोई हैल्थ एंड वेलनेस सेन्टर देवंदी ने बताया कि विद्यालय के अंदर अध्ययनरत 70 बालक बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण जिसमें होमोग्लोबिन कि जांच कर फेरस सल्फेट,आयरन एंड फोलिक एसिड की नीली व गुलाबी गोलियां वितरित की गयी। इस मौके पर उन्होंने समस्त बालक बालिकाओं को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य देखभाल एवम् हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर संपन्न होने वाली समस्त चिकित्सा सेवाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर एएनएम सरस्वती, आशा सहयोगिनी लूंगा,विद्यालय प्रधानाचार्य मालाराम, एवम् समस्त विद्यालय के स्टॉफ गण मौजूद रहे।