Food

ताजा खबर

नेताजी ! भारी भरकम होर्डिंग बैनर से मिल जाएगी टिकट ?



टिकट तय नहीं ,लेकिन चर्चाओं में दौड़ने जितने लगें चुनावी घोड़े


रिपोर्ट: अजरूद्दीन, सिवाना
शाइन टुडे@सिवाना न्यूज़: राजस्थान में विधानसभा चुनाव लगभग 1 साल बाद है लेकिन नेताओं ने अपने पोस्टरों के साथ निर्वाचन क्षेत्रों में भारी भरकम होर्डिंग के साथ बड़े बड़े बैनर लगाने शुरू कर दिया है ताकि पार्टी के टिकट के लिए अपने भाग्य का फैसला करने वाले नेताओं का ध्यान आकर्षित किया जा सके। सिवाना विधानसभा में अभी से संभावित दावेदारों के बीच भारी भरकम होर्डिंग पोस्टर वाॅर शुरु हो गया है। वहीं टिकट की चाह रखने वाले प्रत्याशियों और दावेदारों में शक्ति प्रदर्शन की होड़ शुरु कर दी है.
दावेदारों ने चौराहों, तिराहों और सार्वजनिक स्थानों पर भारी भरकम होर्डिंग लगाने शुरु कर दिए हैं। इसके अलावा छोटे-छोटे नेता भी अपने अपने स्तर पर नववर्ष मकर संक्रांति की शुभकामनाएं से लेकर टिकट दावेदारी तक के लिए पोस्टरों से माहौल बनाने में जुटे हैं, जिस तरफ नजर दौड़ाए पोस्टर, बैनर और होर्डिंग नजर आ रहे हैं. ऐसा लगता है कि मानो नेताओं के बीच पोस्टर प्रतियोगिता हो रही हो. कुछ नेता तो बाहर से आकर अभी हाल ही में प्रकाश में आए हैं। अधिकतर पोस्टरों में नेताजी जनता को त्योहारों की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। ये लोग पिछले साल के त्योहारों पर दिखाई भी नहीं देते थे।

व्हाट्सएप फेसबुक में भी नेताओं की शुभकामनाएं व राम राम

होडिंग पोस्टर के अलावा नेताओं ने सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप, फेसबुक, सोशल मीडिया पोस्टरों से शुभकामनाएं दे रहे हैं नेताओं ने प्रचार के लिए इंटरनेट मीडिया को भी हथियार बना दिया हैं। नेताओं के समर्थक फेसबुक, वाट्सएप से प्रचार करने पर जोर दे रहे हैं। वाट्सएप पर सुबह-शाम अभिवादन कर शुभकामनाएं व राम-राम से मतदाताओं को लुभाया जा रहा है इसके लिए नेताओं के टीम के नाम से ग्रुप बनाए गए है। नेताओं ने वाट्सएप पर अपने ग्रुप बनाकर ग्रामीणों को जोड़ रखा है। एक- एक नेताजी के तीन-तीन चार- चार वाट्सएप ग्रुप चल रहे है। ग्रुप में कभी कभार नेताओं के समर्थक प्रचार के साथ-साथ दूसरे नेताओं की जमकर बुराई भी कर रहे हैं।