Food

ताजा खबर

चौहटन सीएचसी उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नति के एक साल बाद भी बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का टोटा

रिपोर्ट: विपिन भंसाली, चौहटन
चौहटन: सीएचसी चौहटन के उप जिला अस्पताल के रूप में क्रमोन्नति के एक साल बाद भी यहां आम लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं नसीब नहीं हुई है। उप जिला अस्पताल स्तर में क्रमोन्नत होने पर यहां स्वीकृत हुए पदों में से सभी श्रेणियों के सत्तर फीसदी पद रिक्त पड़े हैं। चौहटन में दो साल पहले स्वीकृत हुए ट्रोमा सेंटर के भी कमोबेश यही हाल हैं, यहां स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्तियां नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार उप जिला अस्पताल में स्वीकृत वरिष्ठ विशेषज्ञ के 2 मेंसे 1 पद खाली है वहीं कनिष्ठ विशेषज्ञ के 10 मेंसे 8 पद रिक्त पड़े हैं। इसी प्रकार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी का 2 मेंसे 1 रिक्त है तथा चिकित्सा अधिकारी के 7 मेंसे 3 खाली पड़े हैं, यहां दंत चिकित्सक का पद भी लम्बे समय से रिक्त पड़ा है। चौहटन उप जिला अस्पताल में डॉक्टर्स के पदों की तरह नर्स एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की स्थिति वैसी ही है। यहां नर्स प्रथम श्रेणी के स्वीकृत 6 मेंसे 4 पद रिक्त है वहीं नर्स द्वितीय श्रेणी के स्वीकृत 38 पदों मेंसे 24 पद खाली पड़े हैं। फार्मासिस्ट, टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, नेत्र सहायक, लेखाकार, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सहायक सहित सफाई कर्मियों के सभी पद रिक्त पड़े हैं। ऐसे में उप जिला अस्पताल के रूप में क्रमोन्नति होने पर आम ग्रामीणों को अच्छे इलाज की उम्मीदें पूरी नहीं हो पाई है। सीएचसी से क्रमोन्नत होकर उप जिला अस्पताल बनने के बाद भी पद रिक्तता के कारण बेहतर इलाज का सपना पूरा नहीं हो पाया है।
 डॉक्टर अशोक पंवार चौहटन उप जिला अस्पताल चौहटन