युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी के सान्निध्य में परिषद द्वारा अभिनव सामायिक
बालोतरा: अखिल भारतीय तेरापन्थ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापन्थ युवक परिषद बालोतरा ने विश्व मैत्री दिवस पर अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के सान्निध्य में कनाना में किया गया। तेयुप मंत्री नवनीत बाफना ने बताया कि नव वर्ष की शुरुआत आध्यात्मिकता के साथ विश्व मैत्री का संदेश देने हेतु युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी के सान्निध्य में अभिनव सामायिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आचार्यश्री महाश्रमणजी द्वारा परमेष्टि वंदना व सामायिक का महत्व बताया। आचार्य श्री महाश्रमण जी ने युवाओं को प्रेरित करते हुये बताया की अभातेयुप हर नव वर्ष के प्रथम रविवार पर अभिनव सामयिक का आयोजन करती है। जैन धर्म मे सामायिक का विशेष महत्व माना जाता है। सामायिक को समता की साधना और आत्मा को निर्मल करने का महत्वपूर्ण उपक्रम बताया गया है। मुनिश्री ध्रुव कुमारजी ने अभिनव सामयिक के विविध प्रयोग करवाये। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रेयांशजी कोठारी ने इस अवसर पर बताया अभिनव सामायिक फेस्टिवल कार्यक्रम के माध्यम से अखिल भारतीय तेरापन्थ युवक परिषद की 355 शाखाएं पूरे देश मे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वर्ष के प्रथम रविवार दिनाँक 01.01.2023 को सामायिक का एक अभियान सा चलाया गया जिसमे पूरे देश-विदेश हजारों की संख्या में श्रावक समाज ने सामायिक की साधना की। विश्व मैत्री की भावना व समाज के आध्यात्मिक विकास हेतु हमारी संस्था समय समय पर ऐसे कार्यक्रम करती रहती है। तेयुप अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल ने बताया कि इस अवसर पर बालोतरा से सैंकडों की संख्यां में कनाना में पूज्यप्रवर की सन्निधि में सामायिक की साधना की।