रिपोर्ट: विपिन भंसाली
चौहटन: नेशनल स्तर के प्रतिभागियों का विरात्रा शिक्षण संस्थान में हुआ स्वागत
विरात्रा पब्लिक स्कूल उच्च माध्यमिक विद्यालय चौहटन में गोल्ड नेशनल गोल्ड मेडल जीतने एवं राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर मुंह मीठा करवा कर बधाई दी संस्थान के सचिव मोहनसिंह सोढा ने बताया कि मिनी गोल्फ में कुलदीप बिश्नोई आस्था दा अखाड़ा मैं चंद्रवीरसिंह आकोड़ा एवं प्रकाशसिंह घोनिया नेट बॉल में लीलसिंह भाटी का चयन होने पर विद्यालय परिवार ने बधाई दी सचिव ने बताया कि इस वर्ष विरात्रा शिक्षण संस्थान से सौ से अधिक बच्चों का राज्य स्तर पर भी चयन हुआ है यह हम सब के लिए गर्व की बात है इस अवसर पर शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष ओम प्रकाश खत्री प्रधानाचार्य मुकेश सोनी, मुल्तान सिंह ढोक, प्रवीण पारीक, महेंद्र सिंह राठौड़, रामाराम , नौनिहाल शर्मा, दिनेश विश्नोई, श्याम सिंह, मोतीसिंह सहित कई स्टाफ उपस्थित रहे