रिपोर्ट @ ईश्वर चौधरी
शाइन टुडे|| चौहटन न्यूज़: उपखंड क्षेत्र के समूचे गांव में शनिवार रात्रि को चली भयंकर शीत लहर से किसानों के खेतों में खड़ी अरंडी, जीरा ,रायडा सहित अन्य फसलों में शीतलहर के प्रकोप से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। शनिवार रात मे सीमावर्ती क्षेत्र सरूपे का तला,बीजासर गोहड़ का तला,मिठराऊ,कापराऊ, आलमसर,ईटादा,कोनरा,नेतराड व आसपास के गांवों में शीत लहर से किसानों की रबी की फसलें अरंडी, जीरा ,सरसो पूरी तरह तबाह हो गई। तथा पाले से रबी की अधिकाश फसले मूरझा गयी है। जिससे बीज अंकुरित की क्षमता क्षीण हो गयी है।
भादुओ का तला निवासी प्रगतिशील जोगाराम भादु ने बताया कि शनिवार रात को पड़े पाले से किसानों की रबी की बोई हुई फसलें मूरझा गयी है। देवाणियो का तला निवासी किसान जगदीश सेवर ने बताया की पाला पड़ने से फसले पूरी नष्ट हो गयी है। किसानों ने कर्जा लेकर खेती की थी।अब किसानों पर हजारों रूपए का कर्जा चढ गया है ।और बाबडी कल्ला निवासी सवाई राम मेघवाल ने बताया कि हमारे खेत में 15 बीघा में लाखों की अरडी पूरी तरह तबाह हो चुकी है। यही हाल अन्य पूरे क्षैत्र के है किसान पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं।
औ समय रहते प्रशासन व सरकार किसानों की सुध लेकर मोटे पर गिरदावरी कर मुआवजे की व्यवस्था करनी चाहिए ।