शाइन टुडे न्यूज़
सिवाना: तहसील क्षेत्र सिवाना के पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत लाभ लेने वाले सभी पात्र किसानों को सूचित किया जाता है कि 16 जनवरी 2023 को तहसील परिसर सिवाना में पीएम किसान योजना के लाभ से वंचित रहने वाले तथा 13 वीं किश्त के लिए ई केवाईसी, Land Seeding, आधार सीडिंग तथा आधार अपडेशन हेतु शिविर का आयोजन होगा।
सिवाना तहसीलदार हातिम खान ने बताया की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के एक दिवसीय कैम्प में पहुंचकर इस शिविर का अधिकाधिक लाभ ले तथा 13वीं किश्त जारी होने से पहले अपना खाता इस कैम्प के दौरान दुरुस्त करवा देवें , साथ ही बताया की कैम्प में किसान अपना जनाधार , राशन कार्ड, आधार कार्ड (पति-पत्नि ), खेत की जमाबन्दी की नकल, बैंक पासबुक तथा मृत कृषक को योजना से नाम हटाने के लिए मृत्यु प्रमाण-पत्र सहित साथ में लेकर आवें ।