Food

ताजा खबर

गंगासिंह काठाडी ने श्रीप्रताप फाउंडेशन जयपुर के संयोजक से की शिष्टाचार मुलाकात





जयपुर/सिवाना:  बाडमेर जिले के सिवाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा किसान नेता सुप्रसिद्ध समाजसेवी गंगा सिंह काठाडी ने जयपुर स्थित श्री प्रताप फाउंडेशन जयपुर के संयोजक महावीर सिंह सरवडी से मुलाकात करके शिष्टाचार वार्तालाप में मानव सेवा और किसानों को धरातल से जुड़ कर मजबूत बनाने का ही लक्ष्य उनको बनते अधिकार और हमेशा ही समाज के अलावा सर्व समाजों की बेटियों को ग्रामीण अंचलों में उच्च शिक्षा से जोड़ना होगा क्योंकि शिक्षा ही आने वाली क्रांति का सूत्रधार बनेगा जिससे मानवता की सेवा के लिए मजबूत शिक्षा की जरूरत है। आज आधुनिक शिक्षा बड़े-बड़े महानगरों में मैं ही प्राप्त करने के लिए ग्रामीण स्तर कि बेटियों को इतनी दूर भेजना मुश्किल होता है व  परेशानी का सामना भी करना पड़ता है इसके लिए सर्व समाजों के युवाओ को कंधे से कंधा मिलाकर मजबूत शिक्षा के लिए अपनी बहन बेटियों को मजबूत बनाने के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि सिवाना क्षेत्र में शिक्षको कि कमी चल रही है अधिकांश विधालयो के शिक्षक अपने_अपने गृह क्षेत्र के निकट स्थान्तरित हो गए है जिसके कारण से सिवाना क्षेत्र मे अधयापको कि कमी है व शिक्षा कमजोर चलती आ रही है, सभी समाज के मुख्याओ व युवाओ को आगे आकर शिक्षा मे सबसे बड़ा योगदान देने कि आवश्यकता है, उच्च शिक्षा का विश्वविद्यालय की स्थापना साइंस विश्वविद्यालय की स्थापना देश प्रदेश युवा लोग जहां से वैज्ञानिक बन कर जाएंगे इसके लिए श्री प्रताप फाउंडेशन के संयोजक महावीर सिंह जी सरवडी जी से चर्चा करते हुए सुप्रसिद्ध समाज सेवी गंगा सिंह काठाडी ने कहा इसके साथ-साथ पूरे विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में पुस्तकालय लाइब्रेरी जहां पर बच्चे बच्चे अपने मोबाइल की बजाए ऐतिहासिक वीरता भरे कारनामों की किताबें ग्रंथ ज्ञान पढ़ने के लिए हर रोज कुछ समय निकालेंगे तो इस मोबाइल की दुनिया कि जगह पर अपने धरातल से जुड़ने का अवसर मिलेगा व महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।  

भाजपा किसान नेता ने कहा केंद्र सरकार की योजनाएं ज्यादा से ज्यादा सिवाना विधानसभा क्षेत्र के लघु उद्योग को मजबूत बढ़ावा देकर हजारों युवाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य है जिससे हमें गांव के प्रत्येक इंसान से सहयोग की जरूरत है। आज किसान आर्थिक रूप से कमजोर है इसके लिए किसानों को कृषि विज्ञान की उन्नति और अपने क्षेत्र के लिए नर्मदा नदी या इन्द्रा केनाल या माही नदी का जल अपने किसान भाईयो तक अपने क्षेत्र मे लाने का लक्ष्य है, स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपने थे सडक से सडक व नदी से नदिया जोड़कर ग्रामीण स्तर तक सुविधाए पहुंचाना इस लक्ष्य को साधने के लिए राजस्थान मे डबल इंजन कि सरकार बनाकर नदियों से नदियां जोड़कर ढाणी ढाणी में पेयजल व कृषि विज्ञान को मजबूत बनाने कि आवश्यकता है इस अवसर पर श्री प्रताप फाउंडेशन के संयोजक महावीर सिंह सरवडी जी ने भी अनेक योजनाओं और मानव सेवा के बारे में चर्चा की गई।