फोटो: डॉ देवराज कड़वासरा नर्सिंग कर्मी गजेंद्रसिंह भोजन करते हुए।
सिवाना: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना के अधिकारी प्रभारी डॉ देवराज कड़वासरा ने बस स्टैंड सिवाना पर संचालित हो रही इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर 8 रुपए में मिलने वाले भोजन का स्वाद चखा।
डॉक्टर देवराज कड़वासरा ने बताया की इंदिरा रसोई में मिलने वाला भोजन बहुत स्वादिष्ट था, मात्र 8 रुपए में मिलने वाला भरपेट भोजन लोगों के लिए सरकार की अच्छी पहल हैं। इस मौके पर नर्सिंग कर्मचारी गजेंद्रसिंह भायल भी मौजूद रहे।