अजीत(समदड़ी): अजीत किक्रेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए गंगासिंह काठाडी ने किक्रेट के युवा खिलाडियो कि हौसला अफजाई करते हुए विजेता टीम को अग्रिम बधाई व शुभकामनाए संदेश देते हुए प्रेम भाव और खेल को खेल की भावना से खेल खेलने का संदेश दिया। इस मौके पर अजीत संरपच सुरेंद्र सिंह चारण ने भी सभी किक्रेट प्रेमियो को शुभकामनाए दी।
उसके बाद काठाडी ने हर घर संपर्क अभियान मे खेजडीयाली, पातो का वाडा, महेश नगर, चिरडिया, गोदो का वाडा, रामपुरा, चामुजा, ढींढस, खरण्टिया आदि गांवों में जनसंपर्क कर भाजपा सदस्यता अभियान में जुड़ने का आह्वान किया।