गणतंत्रता दिवस के दिन बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण प्रतिभावान छात्र -छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित।
रिपोर्ट: भैराराम
राखी(समदड़ी): ग्राम पंचायत राखी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 74 वे गणतंत्रता दिवस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नारायण राम गर्ग ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भगवत सिंह चौहान व बालिका विद्यालय में शारीरिक शिक्षक यशवंत सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा पीटी, परेड व व्यायाम -प्रदर्शन की तैयारियां जोर शोर से करवाई जा रही है। और वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र कुमार बामणिया व अध्यापिका श्रीमती निर्मला व राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलों का वास में अध्यापिका श्रीमती राजेश कंवर के नेतृत्व में छात्र- छात्राओं को देशभक्ति, मारवाड़ी लोकगीत, लोक नृत्य वह लोकनाट्य , भाषण आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमो की तैयारियां करवाई जा रही है। 26 जनवरी 2023 को स्थानीय विद्यालय में सभी राजकीय व निजी विद्यालयों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समस्त ग्रामवासी कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनावे तथा छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ावे। स्थानीय विद्यालय सचिव व्याख्याता भंवरसिंह राव ने बताया कि गणतंत्रता दिवस के दिन कि बोर्ड परीक्षाओं मे उत्तीर्ण प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को स्व.श्रीमती कमला देवी पत्नी श्री जसराज जी सिंघवी की स्मृति में भामाशाह जसराज जी सिंघवी द्वारा द्वारा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कक्षा में प्रथम स्थान रहने वाले को छात्र -छात्राओं को1000 रुपये तथा कक्षा में द्वितीय स्थान रहने वाले को 750 रुपयेऔर कक्षा में तृतीय स्थान रहने वाले छात्र -छात्रा को 500 रुपये और प्रत्येक विषय में85% व 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र- छात्रा को प्रत्येक विषय में 500 रुपये नकद पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा। और गणतंत्रता दिवस के दिन सभी विद्यालयों के छात्र -छात्राओं के लिए मिष्ठान वितरण की व्यवस्था भामाशाह चैनसिंह जी पुत्र श्री इंदरसिंह जी पंवार की तरफ से की जाएगी। विद्यालय परिवार की ओर से गणतंत्रता दिवस के दिन भामाशाहो का साफा व माला द्वारा बहुमान किया जाएगा।