सिणधरी (बाड़मेर):
बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में रविवार को बसपा सुप्रीमो आयरन लेडी बहन मायावती का 67 जन्मदिन कार्यक्रम स्थानीय मेघवाल समाज छात्रावास सिणधरी में कार्यक्रम कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर एवं बाबासाहेब के तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी सूजाराम महिलावास द्वारा बाबासाहेब, मान्यवर क्रांति सूर्य कांशीराम के जीवन पर प्रकाश डाला गया कुमारी मायावती के जीवन के संघर्ष के बारे में प्रकाश डाला गया साथ में ही कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए समस्त बूथ स्तर को मजबूत कर आगामी चुनाव में बसपा प्रत्याक्षी को भारी मतों से विजई बनाकर विधानसभा में भेजेगे इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी पोकर राम, मुकेश केनावत चंद्रप्रकाश गोलिया महेचा,पूराराम सिणधरी,अर्जुन, मुकेश फुलवरिया,भैराराम जोगसन धिरा , मोहनलाल जोगसन धिरा,वजाराम, ढलाराम,हरीश गिरी कुशीप, लालाराम पांऊ गोबरराम ईटवाया,थानाराम गादेसरा, मोटाराम,थानाराम जोगसन मिठोडा आदि मोजुद रहे कार्यक्रम का संचालन अलाराम भागवा ने किया।