रिपोर्ट: भेराराम प्रजापत, राखी
शाइन टुडे@ राखी(सिवाना): कस्बे के मां आशापुरा चौक में स्थित, मां आशापुरा माताजी के मंदिर के पुजारी वीर दास संत ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ शुक्ल अष्टमी के दिन रविवार को शुभ मुहूर्त में सिंघवी परिवार की ओर से यज्ञ की पूर्णाहुति हुई। उसके बाद रात्रि में भव्य जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें आकाशवाणी कलाकार जयराम वैष्णव एंड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। नर्तको ने अनोखे अंदाज मे अपनी कला से दर्शकों को अभिभूत कर दिया। जागरण के बाद भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया। मां शुक्ला नवमी के दिन सिंघवी परिवार की ओर से ब्रह्म मुहूर्त में पंडित आचार्यों के वैदिक मंत्रोचार द्वारा माताजी की ध्वजा चढ़ाई गई। कार्यक्रम भामाशाह जसराज सिंघवी जी के सानिध्य में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी गणपतसिंह चौहान, पूर्व सरपंच दुर्गदाससिंह चौहान, शिक्षाविद रघुनाथ राम चौधरी उप सरपंच प्रतिनिधि अचल सिंह चौहान, व्याख्याता भंवरसिंह राव, गिरधारीराम गर्ग, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी खंगारदान राव, मदन सिंह राव, पंचायत समिति सदस्य टीकम चंद सोनी आदि गणमान्य लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में भंवरलाल, जसराज, बाबूलाल, गौतम चंद, रूपचंद सिंघवी, तपस्वीलाल लुकड़, सूरजमल रांका, हडमतसिंह पंवार, केवलदास, सोहन दास संत, श्रवणसिंह राव, प्रकाश भाटी, सूजाराम टोटीया, लिखमाराम सोलंकी,भेराराम प्रजापत, हुकमाराम सोलंकी, उकाराम देवड़ा, उम्मेद सोलंकी, भरतसिंह राव, रतन देवड़ा, हरचंद देवासी, धर्मेंद्र प्रजापत, दुदा राम, सेना राम सोलंकी, ईश्वरदान राव आदि भक्तगण व कार्यकर्ता मौजूद रहे। मां आशापुरा के कार्यकर्ताओं ने माताजी के इस कार्यक्रम में अपनी मां को भी सेवाएं दी। कार्यक्रम में गांव के बड़े बुजुर्ग ,माताएं, बहने युवा नागरिक और नन्हे- मुन्ने बालक- बालिका आदि ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया।