रिपोर्ट: ईश्वर चौधरी
चोहटन न्यूज़: चौहटन बार एसोसिएशन के चुनाव 23 जनवरी को आयोजित होंगे ।इसके लिए अधिसूचना 15 तारीख को जारी की जाएगी। चौहटन बार एसोसिएशन के चुनाव प्रभारी अधिवक्ता नरेश धारीवाल ने बताया कि चौहटन बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए अध्यक्ष, सचिव ,उपाध्यक्ष तथा कोषाध्यक्ष के पदों के लिए चुनाव संपन्न होंगे।नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की तिथि 15 तथा 16 जनवरी को रहेगी।तथा नाम निर्देशन पत्र जमा करने की तिथि 17 तथा 18 जनवरी को होगी। और 20 जनवरी को जांच करने के पश्चात अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
चारों अपेक्स पदों पर एक से अधिक आवेदन आने पर 23 जनवरी को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना की जाएगी।निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 10 वर्ष का अनुभव तथा उपाध्यक्ष सचिव पद के लिए 7 वर्ष का तथा कोषाध्यक्ष के लिए 5 वर्ष के अनुभव रहेगा।
सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क ₹200 रहेगा।