कांग्रेस रैली में उमड़ा जनसैलाब
सिवाना(बाड़मेर): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत मेला मैदान से अनुसूचित जनजाति बोर्ड की उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) एवं बाड़मेर जिला प्रभारी कीर्ति सिंह, वरिष्ठ नेता रीको निदेशक सुनील परिहार, पूर्व विधायक धाराराम फुलवारिया, पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल तथा ब्लॉक कांग्रेस के सिवाना के प्रभारी कानाराम थोरी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। करीब 1 किलोमीटर लंबी कार्यकर्ताओं की रैली में जनसैलाब उमड़ पड़ा । कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद अशोक गहलोत जिंदाबाद, हमारा नेता कैसा हो सुनील परिहार जैसा हो, के नारे लगा रहे थे। सिवाना कस्बे के मेला मैदान से पादरू रोड, सिपाहियों का बास, हाई स्कूल रोड, मोकलसर रोड ,गांधी चौक होकर डांक बंगले तक यह जनसैलाब पहुंचा। बीच रास्ते में कस्बे वासियों ने प्रभारियों को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया तथा जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। बीच रास्ते के गांधी चौक स्थित राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सभी वरिष्ठ नेताओं ने देश मे शांति के विकास की प्रार्थना की।
रैली को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी कीर्ति सिंह ने कहा कि युवा नेता राहुल गांधी ने देश में भय व नफरत के वातावरण को मिटाने के लिए कड़कड़ाती सर्दी में पदयात्रा की है। साथ ही देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार का भारी विरोध करते हुए आमजन को राहत पहुँचाने की मांग की है। साथ ही सभी कार्यकर्ताओ को संगठित होकर पार्टी को मजबूत बनाना है, तथा आने वाले हर चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से विजयश्री दिलवानी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जन जन के चहेते रीको निदेशक सुनील परिहार ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों व योजनाओं की जानकारी गांव व ढाणी तक प्रत्येक कार्यकर्ता राहुल गांधी बनकर पहुंचावे। उन्होंने कहा कि सिवाना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक कार्यकर्ता व आमजन की सेवा के लिए हर समय तत्पर हूं। सभा को पूर्व विधायक धाराराम फुलवारिया, पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल, नगरपालिका चेयरमैन सिवाना रामनिवास आचार्य ,वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह पादरू, उपप्रधान सुमेर सिंह राठौड़, पूर्व प्रधान गरिमा सिंह राजपुरोहित ,ब्लॉक कांग्रेस सचिव बाग सिंह राजपुरोहित, युवा नेता धीरज गुर्जर सहित कई वक्ताओं ने संबोधित कर पार्टी संगठन को मजबूत कर आने वाले हर चुनाव में पार्टी को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया। रैली में सिणधरी के प्रधान प्रतिनिधि तेजाराम झाणी ,सिणधरी ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष सवाईसिंह ,युवा नेता सुरताराम मेघवाल, अर्जुन प्रजापत, नाथूराम देवासी,सिवाना ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष मोहनलाल गहलोत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य छगनलाल गहलोत, सिणधरी के भाटा सरपंच प्रतिनिधि हंजाराम प्रजापत, ब्लॉक कांग्रेस महसचिव जाकिर हुसैन बेलिम, युवानेता पहाड़सिंह कुंडल,बीरबल ढाका,रामाराम पादरू,चंदनसिंह राजपुरोहित,चेनाराम सिणधरी, पूर्व सरपंच हेमाराम धारणा, मोहनलाल धारणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रामाराम सुथार,चेनाराम कमठाई,समदड़ी विधानसभा सेवादल अध्यक्ष खंगारराम गहलोत,फूलचंद केपी,नवाराम चौधरी,गोपाराम गर्ग मोतीसरा,फारुख समदड़ी, मोहनलाल मेघवाल थापन,पार्षद प्रतिनिधि सायरमल घारू,मदनपुरी गोस्वामी, एनएसयूआई की छात्र नेता सायना बानो,केवलराम चौधरी गोलिया चौधरियान,सरवड़ी सरपंच प्रतिनिधी रामपाल, पुखराज तंवर, भवरु खा पठान, बशीर खा होतरडा,नवाब खान, जफर खा पठान ,इकराम खा , राजु हिराघर, मोकलसर के ओमप्रकाश वैष्णव व माधुदास सहित कई सरपंच ,पंचायत समिति सदस्य व सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंच संचालन ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव जाकिर हुसैन बेलीम ने किया।