सिवाना
पंचायत समिति सिवाना में राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले उमराव दान का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम रखा गया|सेवानिवृत्त कार्यक्रम इस अवसर पर मुकुन सिंह राजपुरोहित प्रधान पंचायत समिति सिवाना द्वारा विदा लेने वाले उमराव जान के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगामी जीवन सुखद हो ऐसी शुभकामनाएं दी, साथ ही विकास अधिकारी हनुमानराम द्वारा अपने संबोधन में सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिक के प्रति शुभकामना व्यक्त कर आगामी जीवन सामाजिक सेवाओं में लगाने की अपेक्षा की| इस अवसर पर कोजराज सिंह विधायक प्रतिनिधि एवं वीर सिंह सेला, प्रेम सिंह काठाड़ी , बनवारी लाल शर्मा, गणेशा राम चौधरी, महेंद्र सिंह, नरपत सिंह, भगवान चंद खुशाल सिंह, राधाकिशन, सुजाराम भील, अरुण मिश्रा, दिनेश कुमार नोगिया आदि स्टाफ गण मौजूद रहे