शाइन टुडे@सिवाना
सिवाना: पंचायती राज विभाग के स्थानीय निकाय चुनाव के 2 वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर मुकनसिंह राजपुरोहित प्रधान पंचायत समिति सिवाना द्वारा आज सोमवार को ग्राम पंचायत मेली में "प्रधान जी पेंशनर्स के द्वार" अभियान के तहत शिविर का उद्घाटन किया गया।
ग्राम पंचायत मेली में शिविर के दौरान अधिक संख्या में ग्रामीण पेंशन धारियों की (वृद्धावस्था विधवा एवं दिव्यांगजन) की पेंशन के सत्यापन में आने वाली समस्याओं का समाधान किया गया उनको राहत दी गई| इस दौरान विकास अधिकारी हनुमान राम द्वारा अवगत कराया कि ऐसे पेंशनर्स जिनके सत्यापन में आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है लेकिन उन पेंशन धारियों की समाधान नहीं हो रहा है उनके लिए तहसील स्तर पर एवं राजीव गांधी सेवा केंद्र में लगे आधार केंद्र पर प्रार्थीयों को ले जाकर सत्यापन का कार्य पूर्ण करवाया जाएगा|